Bihar NewsJharkhand NewsNational NewsPolitics

Electon Meeting: जदयू झारखंड विधानसभा चुनाव एनडीए के साथ ही लड़ेगा, नीतीश कुमार ने किया स्पष्ट

Patna . जदयू झारखंड में विधानसभा चुनाव एनडीए के साथ ही लड़ेगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने शुक्रवार को पटना में झारखंड के प्रदेश नेताओं को बुलाकर विधानसभा चुनाव पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने पार्टी को विधानसभा चुनाव की तैयारी और संगठन की मजबूती को लेकर तेजी से काम करने के निर्देश दिए. इस मौके पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह और झारखंड जदयू प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी भी उपस्थित थे.

राज्यसभा सदस्य सह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ उन सीटों की भी चर्चा की, जिसमें पार्टी एनडीए गठबंधन के तहत अपना प्रत्याशी देकर मजबूती से चुनाव लड़ सकती है. प्रदेश नेताओं ने हाल ही में संपन्न कार्यसमिति की बैठक में किए गए निर्णय की भी जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी नेता एनडीए गठबंधन के तहत चुनाव लड़ना चाहते हैं. कई ऐसी सीटें चिह्नित भी गई हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now