FeaturedJamshedpur NewsSlider

Elephant terror: बरसोल जंगल में पहुंचा आठ हाथियों का झुंड, ग्रामीण कर रहे रतजगा

Bahragora. बरसोल के गंधानाटा व दांदूडीही के बीच जंगलों में आठ हाथियों के झुंड आने से आसपास के गांवों के ग्रामीण भयभीत हैं. पिछले कुछ दिनों में हाथियों ने प्रखंड के गंधानाटा क्षेत्र में प्रवेश किया है. इसके बाद झुंड क्षेत्र के दांदुडीही के पास जंगल में दिनभर डेरा जमाये रहता है. ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग की टीम के साथ ग्रामीण भी हाथियों को आबादी से दूर रखने का दिनभर प्रयास करते हैं. शाम में हाथियों का झुंड गांवों में आकर उत्पात मचाता है. ग्रामीण हाथी भगाने के सामान के साथ रतजगा करने को विवश हैं. वन विभाग के लोग ग्रामीणों को हाथी को तंग करने व नजदीक जाने से मना करते रहे. इसके बावजूद हाथियों को देखने के लिए ग्रामीण जंगल में इधर-उधर घूमते देखे गये. कुछ लोग हाथियों की तस्वीर लेने के लिए दिनभर हाथियों को भड़काते रहे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now