मझगांव. कोल्हान के विभिन्न गांवों में जंगली हाथियों का उत्पात बदस्तूर जारी है. ग्रामीणों का घरों से निकलना मुश्किल है. ताजा मामला मझगांव प्रखंड की अंगरपदा पंचायत के प्रावि माझीबेड़ा का है. यहां जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. विद्यालय की खिड़की तोड़कर एमडीएम का चावल खा गये. घटना मंगलवार की है. जंगली हाथियों के झुंड से अलग होकर एक हाथी गांव में घुस गया. स्कूल की खिड़की तोड़कर मध्याह्न भोजन की 11 बोरी चावल चट कर गये. वहीं रखे अन्य सामान को भी तहस-नहस कर दिया. घटना के बाद सुबह में ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्यालय के प्रधान शिक्षक मोहनलाल जोजो को दी.
24-25 जंगली हाथियों का झुंड घूम रहा, दहशत में ग्रामीण
मालूम हो कि दो दिन पूर्व से ही करीब 24-25 जंगली हाथियों का झुंड अंगरपदा पंचायत क्षेत्र के जंगलों में डेरा जमाये हुए हैं. बीते सोमवार रात को जंगली हाथियों के झुंड ने पोखरिया गांव के किसानों के खेत में घुसकर धान के बिचड़े को रौंद कर बर्बाद कर दिया था. अब जंगली हाथियों ने स्कूल में धावा बोलकर बच्चों के एमडीएम चावल खा गये. हाथियों का झुंड बीते कई दिनों से मझगांव प्रखंड के झारखंड-ओडिशा सीमा क्षेत्र में डेरा जमाये हुए हैं. जंगल क्षेत्र के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.