Breaking NewsNational NewsSlider

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, चार आतंकी ढेर, दो सैनिक शहीद, अब भी जारी है गोलीबारी

  • फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किए जाने के दौरान आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़

श्रीनगर . जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को मुठभेड़ में कम से कम चार आतंकवादी मारे गए और दो सैनिक शहीद हो गये. जिले में दो जगहों पर मुठभेड़ हुई. अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किए जाने के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गयी.
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में अब तक चार आतंकवादी मारे गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल की ड्रोन फुटेज में चार शव पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन गोलीबारी अब भी जारी रहने के कारण शव अभी बरामद नहीं किये जा सके हैं.

जारी है मुठभेड़, बरामद नहीं हो सके हैं आतंकियों के शव

मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ स्थल का दौरा करने वाले कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) वी.के. बिरधी ने कहा कि अभियान जारी रहेगा. उन्होंने कहा, ‘कुछ शव (आतंकवादियों के) देखे गए हैं, लेकिन मुठभेड़ अभी समाप्त नहीं हुई है. बिरधी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक नहीं बल्कि जिले के अंदरूनी इलाकों में है. इससे पहले, अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम जिले के मोडरगाम गांव में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई.अधिकारियों ने बताया कि दोनों अभियान जारी हैं और सुरक्षा बलों ने संबंधित इलाकों की कड़ी घेराबंदी की है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now