Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

यूरेका-2024 : सेंट मैरी स्कूल की ज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने कल्पनाशीलता से मनवाया लोहा, वैज्ञानिक डॉ. अभिलाष ने किया उत्साहवर्द्धन

  • एनएमएल के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक और राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार 2024 के प्राप्तकर्ता डॉ. अभिलाष बने प्रदर्शनी का हिस्सा 

जमशेदपुर. सेंट मैरी इंग्लिश हाई स्कूल ने 7 अक्टूबर, 2024 को ज्ञान प्रदर्शनी सह यूरेका-2024 का आयोजन किया गया. आयोजन के पीछे विद्यार्थियों में रचनात्मकता को बढ़ावा देना मुख्य लक्ष्य था. सीएसआईआर एनएमएल के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक और राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार 2024 के प्राप्तकर्ता डॉ. अभिलाष ने इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर स्कूल के बच्चों का मनोबल बढ़ाया.

डॉ अभिलाष ने इस मौके पर विद्यार्थियों की कल्पनाशीलता व सोच को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि छात्रों ने सभी क्षेत्रों में अपनी रचनात्मकता से हमें आश्चर्यचकित किया. न केवल विज्ञान और प्रौद्योगिकी और सामाजिक विज्ञान बल्कि कला, साहित्य, संगीत, खेल, वाणिज्य और अर्थशास्त्र पर भी उनकी बेहतर पकड़ है. उन्होंने सभी बिंदुओं पर विद्यार्थियों को जानकारी दी और उनकी जिज्ञासाओं को समन किया.

प्रदर्शनी में कार्यशील मॉडल और इंटरैक्टिव दोनों प्रकार के मॉडल प्रदर्शित किये गये थे. यहां 150 से अधिक मॉडल प्रदर्शित थे. प्रदर्शनी में कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने पहुंचकर इसमें हिस्सा लेने वाले छात्रों का उत्साह बढ़ाया. इस मौके पर अथिति और दूसरे लेागों से मिले फिडबैक ने छात्रों की कड़ी मेहनत और रचनात्मकता की सराहना का प्रमाण प्रस्तुत किया.

कार्यक्रम का उद्घाटन एनएमएल के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक और राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार 2024 के प्राप्तकर्ता डॉ. अभिलाष ने किया. इस मौके पर प्रिंसिपल फादर वर्णन डिसूजा, फादर जयराज, फादर प्रेद्रूष गुड़िया, सिस्टम इलाइजा, समेत स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थी.

ज्ञान प्रदर्शनी या यूरेका-2024 में शामिल मॉडल 

  

प्रेस विज्ञप्ति 

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now