New Delhi. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने 26 अगस्त को होने वाली विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) जून 2024 परीक्षा में संशोधन किया है. अब यह श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एक दिन बाद 27 अगस्त को आयोजित की जाएगी. शेष परीक्षा तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और वे 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी. 26 अगस्त को एनटीए को निम्नलिखित परीक्षाएं आयोजित करनी थीं: दर्शनशास्त्र, हिंदी, उड़िया, नेपाली, मणिपुरी, असमिया और संताली, सभी सात भाषा के पेपर.
Related tags :