National NewsSlider

Dutee Chand: कटक में सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचीं देश की सबसे तेज महिला धावक एथलीट ‘दुती चंद’, भाग रहे ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस को सौंपा

  • जाजपुर से भुवनेश्वर लौटने के क्रम में कटक के ओएमपी स्क्वायर के निकट ट्रक ने दुती की कार में मारी टक्कर

Bhuvaneshvar. भारत की सबसे तेज़ दौड़ने वाली महिला धावक दुती चंद धावक दुती चंद कटक में ओएमपी स्क्वायर के निकट हुई सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गईं. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना बृहस्पतिवार शाम को हुई जब दुती एक मित्र के साथ अपने पैतृक जिले जाजपुर से भुवनेश्वर लौट रही थीं, इस दौरान एक ट्रक ने उनकी महंगी कार को टक्कर मार दी, जिसके चलते वह क्षतिग्रस्त हो गई.

पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया
दुती ने दुर्घटना स्थल से भाग रहे ट्रक चालक को रोका. इसके बाद उन्होंने मधुपटना पुलिस से संपर्क किया, जिसने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया. दुती ने कहा, “जब उन्होंने ट्रक चालक को रोकने का प्रयास किया तो उसने भद्दी भाषा इस्तेमाल की. पुलिस ने कहा कि दुती चंद और मित्र सुरक्षित हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now