Ranchi. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के खिलाफ झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए फॉरेन फंडिंग से संबंधित शिकायत की जांच की जायेगी. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने बोकारो की उपायुक्त को इससे संबंधित पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल से राहुल बनर्जी नाम के व्यक्ति ने आयोग को इससे संबंधित शिकायत की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर जयराम महतो द्वारा लगाये गये स्क्रीन शॉट आयोग को भेजते हुए उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है. श्री रविकुमार ने बोकारो के उपायुक्त को मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बोकारो की उपायुक्त माधवी मिश्र ने कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से प्राप्त पत्र के आलोक में कार्रवाई की जा रही है.
Foreign funding on JLKM जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम के खिलाफ फॉरेन फंडिंग की शिकायत की होगी जांच, जानें निर्वाचन आयोग ने क्या दिया आदेश
Related tags :