FeaturedNational NewsPoliticsSlider

West Bengal के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का निधन, साल 2000 से 2011 तक रहे थे CM

Kolkata. पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का गुरुवार को कोलकाता स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. वह 80 वर्ष के थे. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की राज्य इकाई के सचिव मोहम्मद सलीम ने यह जानकारी दी. भट्टाचार्य वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी मीरा और बेटी सुचेतना हैं. माकपा के एक अधिकारी ने बताया कि भट्टाचार्य ने गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे अंतिम सांस ली. वरिष्ठ माकपा नेता साल 2000 में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बने थे. भट्टाचार्य साल 2011 के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस से हार गये थे और राज्य में माकपा के नेतृत्व वाले वाम मोर्चा का 34 साल का शासन खत्म हो गया था.

माकपा के वरिष्ठ नेता जब मुख्यमंत्री थे, तो उनके कार्यकाल में मौजूदा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में उद्योगों के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर व्यापक प्रदर्शन हुए थे. बुद्धदेव भट्टाचार्य ने 2015 में माकपा पोलित ब्यूरो और केंद्रीय समिति से इस्तीफा दे दिया था और 2018 में पार्टी के राज्य सचिवालय की सदस्यता भी छोड़ दी थी. पिछले कुछ वर्षों से वह सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहते थे और अधिकतर समय अपने आवास में ही व्यतीत करते थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now