FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

गालूडीह बराज के चार, चांडिल डैम के 6 गेट खोले गये, उफनाई सुवर्णरेखा नदी

जमशेदपुर. सुवर्णरेखा परियोजना के गालूडीह बराज डैम के चार गेट गुरुवार सुबह खोल दिये गये. सुवर्णरेखा नदी में 1309 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है. इससे सुवर्णरेखा नदी में गालूडीह से बहरागोड़ा तक नदी का दोनों किनारा लबालब भर गया. इधर, चांडिल डैम का जलस्तर गुरुवार को 181.45 मीटर पर पहुंच गया, जिसके बाद डैम के 9 रेडियल गेट खोल दिये गये. इससे डैम के नीचे भाग में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. शाम को तीन रेडियल गेट को बंद कर दिया गया. छह रेडियल गेट में पानी छोड़ा जा रहा है.

इसमें 4 गेट पर एक मीटर व दो गेट पर हाफ मीटर पानी छोड़ा जा रहा है. चांडिल डैम का जलस्तर घटने से विस्थापित गांव ईचागढ़ की सड़क से पानी घटा है. जमशेदपुर में सुवर्णरेखा और खरकई नदी का जलस्तर सामान्य से अधिक रहा. हालांकि, गुरुवार को भी दोनों नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से अभी भी नीचे है. दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट है. नदी तटीय इलाकों में लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गयी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now