Jharkhand NewsSlider

साहिबगंज में करम डाल विसर्जन के दौरान नदी में डूबी चार बच्चियां, एक की मौत

साहिबगंज. राजमहल थाना क्षेत्र में रविवार सुबह करमा पूजा के करम डाल विसर्जन करने के दौरान तेंनवा नाला नदी में चार बच्चियां डूब गईं. तीन बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया जबकि एक बच्ची की मौत हो गई.

बताया जाता है कि जमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत टेकबथान गांव निवासी मुकेश यादव के 09 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी एवं रिया कुमारी (12) चचेरी बहन विकास यादव की पुत्री सोनाक्षी कुमारी(10) तथा प्रदीप यादव पुत्री चांदनी कुमारी (9)के साथ रविवार की सुबह करीब पांच बजे गांव से लगभग 500 मीटर की दूर डेढ़गामा-टेकबथान गांव के बीच बने तेंदुवा नाला (नदी) में करमा पूजा समाप्ति की झुंड़ (घांस) अन्य सामग्री की विसर्जन करने गई थीं. विसर्जन करने के दौरान चारों बच्ची डूबने लगी.

बगल में मछली मार रहे डेढ़गामा गांव निवासी संजय मंडल ने देखा कि कुछ बच्चियां बच्ची डूब रहीं हैं. संजय मंडल ने अकेले ही तेंनुवा नाला नदी में छलांग मार कर जैसे-तैसे एक-एक कर तीन बच्चियों को बाहर निकाला. तीनों बच्ची घबराई हुई, सहमी हुई थी. लगभग 10 मिनट के बाद मुकेश यादव की 11 वर्षीय दूसरी पुत्री रिया कुमारी ने कहा कि मेरी छोटी बहन प्रियंका कुमारी नदी में रह गई है. यह कहते हुए तीनों बच्ची चिल्लाते हुए रोने लगीं और कहने लगीं मेरी बहन डूबी हुई है. कोई उनको बचाओ.

इतने में ही परिजनों के साथ दोनों गांव के सैकड़ों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. दोनों गांव के ग्रामीण व परिजन प्रकाश मंडल,सनोज यादव, अशोक यादव, शिव कुमार, सुदर्शन यादव,मुन्ना यादव,हरेराम यादव अन्य लोगों ने मछली मारने वाले जाल वह अन्य सामग्रियों से खोजबीन करना शुरू किया. लगभग तीन घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आठ बजे बच्ची को बाहर निकाला. जांच करने के बाद डॉ उदय कुमार टुडू ने बच्ची प्रियंका कुमारी (9)को मृत घोषित किया. इस बीच राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि बच्ची डूबने से मौत हुई है. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now