Dhanbad. मधुबन थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी व बमबारी की घटना में शामिल चार अभियुक्तों को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें मुख्य अभियुक्त कारू यादव उर्फ देवेंद्र यादव को जमुई से गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी गुरुवार को धनबाद के एसएसपी हृदीप पी जनार्दन ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी. एसएसपी ने बताया कि इन अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा गोलियां और 7,25,900 रुपये नकद भी बरामद किए हैं.
इसके अलावा बाघमारा पुलिस उपाधीक्षक पुरुषोतम कुमार सिंह को पत्थर मार कर जख्मी करने वाले अभियुक्त रौशन यादव को भी गिरफ्तार किया गया है. अन्य दो अभियुक्त नरेश यादव व बजरंगी पासवान उर्फ धर्मेंद्र कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी ने बताया कि अब तक इस मामले में कुल 19 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. पुलिस ने इस मामले में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की थी, जिसने इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. इस मामले में आशाकोठी के 45 लोगों से पूछताछ की गयी है. अबतक 19 लोगों को जेल भेजा जा चुका है. जबकि अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई जारी है.
कारू के चार से अधिक बैंक खातों को पुलिस ने किया फ्रीज : कारू यादव केकी संपत्ति व काले कारनामों की कड़ी धनबाद पुलिस खंगाल रही है. सूचना के मुताबिक पुलिस ने कारू यादव के चार विभिन्न बैंक खातों को फ्रीज भी करा दिया है. इसमें 20 लाख रुपये हैं.