Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

2021 से लेकर अब तक 1423 नक्सली गिरफ्तार, 81 ने किया सरेंडर, 32 एनकाउंटर में मारे गये कार्रवाई को केंद्र ने सराहा

Ranchi. झारखंड सहित देश के अन्य नक्सल प्रभावित राज्यों के पुलिस अधिकारियों के साथ केंद्रीय गृह सचिव ने नक्सलियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई की समीक्षा की. बैठक में केंद्रीय गृह सचिव ने झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की सराहना की है. मौके पर झारखंड पुलिस की ओर से एडीजी अभियान डॉ संजय आनंद लाठकर ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई का विस्तार से प्रजेंटेशन भी दिया.

प्रजेंटेशन में एडीजी ने बताया कि वर्ष 2021 से लेकर 15 जुलाई 2024 तक झारखंड पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ संयुक्त रूप से अभियान चला कर नक्सलियों के खिलाफ कई महत्वपूर्ण काम किये हैं. इस अवधि में नक्सलियों के 631 हथियार, पुलिस से लूटे गये 137 हथियार, 433 देसी हथियार और 61 रेगुलर हथियार बरामद किये गये. इसके अलावा 37,113 गोली, 1904 आइडी बरामद किये गये.

उक्त अवधि में 1423 नक्सली गिरफ्तार किये गये. इसमें एक पोलित ब्यूरो मेंबर, एक सेंट्रल कमेटी मेंबर, चार स्पेशल एरिया कमेटी मेंबर सहित अन्य रैंक के नक्सली शामिल हैं. उक्त अवधि में 81 नक्सलियों को सरेंडर कराया जा चुका है, जबकि 32 नक्सली एनकाउंटर के दौरान मारे गये. वहीं नक्सलियों द्वारा लेवी में वसूले गये 151.58 लाख रुपये जब्त किये गये. इसके अलावा झारखंड के कई इलाके को नक्सलियों के प्रभाव से मुक्त कराया जा चुका है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now