Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

गलत करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे-पुलिस अधीक्षक

आदित्यपुर थाना क्षेत्रों में इन दिनों बढ़ती चोरी,ग्रृह उद्भेदन, हत्या ,गोली कांड की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि हमें 9431706529 पर सूचना दें, हर हाल में करवाई होगी।

सूचना मिलने पर क्राइम कंट्रोल होंगी, अपराधियों पर लगाम भी
लगेंगे तथा चोरी की घटनाओं में अंकुश लगेंगे l अगर ऐसा नहीं होता है तो पदाधिकारियों की कार्यों की समीक्षा कर कार्रवाई की जाएगी। गलत करने वाले किसी भी हाल में बक्से नहीं जाएंगे।

उक्त बातें सरायकेला-खरसावां की पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने संवाददाता से बातचीत के दौरान जनता से अपील करते हुए कहा कि हमें सूचना दें,अवैध कारोबार पर हर हाल में कार्रवाई होगी। हर हाल में अपराध पर अंकुश लगेंगे, क्राइम कंट्रोल होंगे और अवैध कारोबार बंद होंगे l जिस क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं और चोरी की घटनाएं बढ़ेंगे और अवैध कारोबार होंगे उस क्षेत्र के थाना प्रभारी पर कार्रवाई करते हुए विभागीय करवाई भी होगी।

संवादाता से बातचीत मे पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शीघ्र ही अपराध पर लगाम लगेंगे। क्षेत्र में अवैध कारोबार के बढ़ने की सूचना सहित बढ़ रही अपराधिक घटनाओं एवं चोरी की घटनाओं को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही है। जिसे हम गंभीरता से ले रहे हैं। जिसे हर हाल में रोकने और करवाई करने की बातें कहीं । क्षेत्र में बढ़ रही घटनाओं पर थानेदार अंकुश लगाएं क्राइम कंट्रोल करें, वरना थानेदार करवाई के लिए तैयार रहें।
ए के मिश्र

Share on Social Media