Crime NewsJamshedpur NewsSlider

Galudih: स्कूल से घर लौट रहे कक्षा चौथी के बच्चे के अपहरण की कोशिश, अपनी सूझबूझ से बच निकला रितेश

Galudih. गालूडीह के उलदा में बुधवार को स्कूल से छुट्टी के बाद साइकिल से अपने घर जोड़सा जा रहे कक्षा चौथी के विद्यार्थी को पांच लोगों द्वारा अपहरण करने का प्रयास किया गया. हालांकि अपनी सूझबूझ से वह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बच निकला. मामला सामने आया तो गालूडीह थाना की पुलिस घटना पर छानबीन में जुटी है. जोड़सा पंचायत के खेन्ना टोला निवासी गोपाल महतो और छाया महतो के 11वर्षीय इकलौते पुत्र रितेश महतो न्यू विजडम एकेडमी स्कूल में कक्षा चार में पढ़ता है. रोजाना की तरह दोपहर करीब डेढ़ बजे अपनी साइकिल से नहर किनारे होकर घर लौट रहा था. इसी दौरान काले रंग की कार लिए पांच लोग नहर के रास्ते में झाड़ी में छिपे हुए थे.

मुंह को कपड़े से ढंके पांच लोगों द्वारा छात्र रितेश को पकड़ कर वाहन की डिक्की में डाल दिया गया. हालांकि, स्कूल बैग कार की डिक्की में फंस जाने के कारण सही से बंद नहीं हुआ. अपहरणकर्ता द्वारा वाहन स्टार्ट करते ही रितेश ने वाहन से छलांग लगा दी. किसी तरह अपनी साइकिल उठाकर वह भाग निकला. जानकारी होने पर स्थानीय लोग परिवार संग मौके पर पहुंचे तो कोई वाहन या व्यक्ति नहीं मिला. सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर मुआयना किया. पुलिस जोड़सा सड़क के दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला पर कुछ हाथ नहीं लगा. थाना प्रभारी इंद्रेश ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची थी. परिवार का किसी से कोई विवाद भी नहीं है, हो सकता है कुछ नशेड़ी प्रवृति के लोग बच्चे को ले जाने का प्रयास किया होगा. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. अन्य पहलू से भी जांच कर रही है. अभिभावक अपने बच्चों को अनजान लोगों से दूर व सतर्क रहने के लिए कहे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now