Galudih. दारीसाई स्थित नवकुंज मंदिर परिसर में रविवार को चैतन्य महाप्रभु की 31 फीट की मूर्ति निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया गया. प्राचीन रंकिणी मंदिर के संस्थापक सह मुख्य पुजारी विनय दास बाबाजी की देखरेख में पुजारी संजय मुखर्जी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा की. इस दौरान भजन- कीर्तन समेत कई तरह के धार्मिक अनुष्ठान आयोजित की गयी.
इससे माहौल भक्तिमय हो गया. भूमि पूजन कार्यक्रम में आस पास के क्षेत्र के कई गण्यमान्य लोग और ग्रामीण शामिल हुए. भूमि पूजन के साथ गुरु पूजा, भजन- कीर्तन का आयोजन किया गया. मौके पर रंकिणी मंदिर के मुख्य पुजारी सह सन्यासी विनय दास बाबाजी की अनुमति के बाद चतुर्थ नवकुंज की घोषणा की गयी. चतुर्थ नवकुंज 12 मार्च 2025 से शुरू होगी. इसको लेकर रविवार को सुबह दस बजे बैठक रखी गयी है.
भूमिपूजन के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया. पूजा अर्चना के बाद भंडारे का शुभारंभ किया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया. भंडारे में स्थानीय लोगों के आलावा दुर दराज के लोगों ने भी प्रसाद ग्रहण किया. पुरुष व महिलाओं ने श्रमदान कर भंडारे में विशेष योगदान दिया. दोपहर से भंडारे के समापन तक श्रद्धालुओं भीड़ लगी रही.