Jamshedpur News

Galudih News: आमचुड़िया गांव में तालाब में मिली कलश, सोने का होने का किया जा रहा दावा, पूजा के लिए उमड़ रही भीड़

Galudih.गालूडीह की बड़ाकुर्शी पंचायत के आमचुड़िया गांव के तालाब में कलश मिलने के बाद दावा किया जा रहा है कि उक्त कलश सोने की है. हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है यह जांच का विषय है. आमचुड़िया गांव निवासी किरीटी भूषण महतो की पत्नी सुनीता महतो को कुछ दिन पूर्व मां मनसा का सपना आया था कि गांव के तालाब में सोने की कलश है. इसके बाद दूसरे दिन सुनीता महतो तालाब में नहाने के लिए गयी. फिर पानी में डुबकी लगाने पर उनको एक सोने का कलश मिला. जिसके अंदर सोने का पंचनाग भी विराजमान है. सुनीता महतो ने बताया कि सोने की कलश मिलने के बाद पूजा अर्चना करने आसपास समेत दूर दराज से लोग पहुंचने लगे हैं. गुरुवार को विशेष पूजा अर्चना की जायेगी. तब सोने की कलश को आम लोगों के सार्वजनिक किया जायेगा. इसको लेकर लोगों में उत्सुकता हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now