Jamshedpur NewsPoliticsSlider

Galudih News: मंत्री रामदास सोरेन ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, बोले, किसानों के खेत तक पहुंचेगा नहर का पानी

Galudih. झारखंड के जल संसाधन व उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने शनिवार को गालूडीह क्षेत्र के गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने बाघुड़िया, महुलिया, उलदा व बड़ाकुर्शी पंचायत के गांवों का दौरा कर 46.5 लाख की योजनाओं का सौगात दी. बड़ाकुर्शी के आमचुड़िया में आयोजित सभा में रामदास सोरेन ने कहा कि मुझे जो मंत्रालय मिला है, उसका अधिकतर काम कोल्हान में ही है. सुवर्णरेखा परियोजना की नहरों से किसानों के खेत तक पानी पहुंचेगा. जो काम अधूरे हैं, वे पूरे होंगे. सीएम ने जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसे ईमानदारी से निभायेंगे. हेंदलजुड़ी में जल्द ही ट्राइबल विवि की आधारशिला रखी जायेगी.मंत्री रामदास सोरेन ने बड़ाकुर्शी पंचायत की आमचुड़िया में स्कूल भवन समेत कुल 46.5 लाख की योजना का शिलान्यास किया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now