Galudih.गालूडीह की महिला चौकीदार लखी सिंह के पाटमहुलिया घर से चोरी की घटना के करीब दो माह बाद पुलिस ने मामले का उद्भेदन किया. शुक्रवार को घाटशिला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने प्रेस कॉन्फेंस कर मामले का खुलासा किया. एसडीपीओ ने बताया कि घटना के बाद गालूडीह थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी. पुलिस ने गालूडीह थाना क्षेत्र के महुलिया टीचर कॉलोनी से मुख्य आरोपी विश्वजीत नमाता (22) को पकड़ा. इसके बाद उसी निशान देही पर बड़बिल गांव से य दो नाबालिक आरोपियों को हिरासत में लिया. तीनों के पास से चोरी के सभी सामान भी बरामद कर लिए गये.आरोपियों ने अपना अपराध पुलिस के समक्ष स्वीकार भी कर लिया है. दरअसल, 5 अगस्त 2024 को अज्ञात चोर गिरोह ने महिला चौकीदार के घर का ताला तोड़कर जेवर समेत 40 हजार नकदी चोरी कर ली थी. लखी सिंह ने इस मामले में गालूडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
Galudih News: गालूडीह की महिला चौकीदार के घर से चोरी मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, महुलिया-बड़बिल से दो नाबालिक समेत तीन लोग गिरफ्तार, जेवर बरामद
Related tags :