Galudih.कोदर-नाला में नवनिर्मित कोदर बीआर-56 पुलिया पर बना ब्रिज झुका, जिससे निर्माण पर सवाल उठ रहे हैं. रेल प्रशासन तीसरी लाइन पर ब्लॉक लेकर युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य में जुटा है. दो दिनों से तीसरी लाइन में ट्रेनों का परिचालन बंद रखा गया है. मरम्मत के बाद रविवार सुबह ट्रायल के लिए धीमी गति से तीसरी लाइन में ट्रेनों का परिचालन कुछ देर के लिए शुरू किया गया था. पर फिर बाद में बंद कर सोमवार को भी मरम्मत कार्य दोबारा शुरू किया गया. मरम्मत के दौरान सुबह 9:45 बजे से तीसरी रेलवे लाइन में ब्लॉक लिया गया, जो सोमवार को शाम तक जारी था. मालूम हो कि शनिवार देर रात डीआरएम, आरबीएनएल विभाग के अधिकारी, रेलवे के पुलिया देखरेख करने वाले विभाग बीआईई के अधिकारी उक्त स्थल की जांच की थी. इसके बाद डीआरएम द्वारा पुलिया दुरुस्त करने के लिए कई दिशा निर्देश दिए गये. रविवार से लगातार सोमवार शाम तक मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर जारी था.
Galudih News : गालूडीह कोदर नाला पर बने ब्रिज का ब्लॉक लेकर दो दिनों से चल रहा मरम्मत कार्य, तीसरी लाइन पर ट्रेन परिचालन रुका
Related tags :