Galudih. दारीसाई कृषि विज्ञान केंद्र के मजदूर पिछले पांच माह से हड़ताल पर हैं. मजदूरों ने बताया कि केंद्र में गड़बड़ी की जांच के लिए बीएयू रांची से टीम आयी थी. टीम ने आश्वासन दिया था कि जल्द समस्या का समाधान होगा. लेकिन अबतक हल नहीं निकला है. अकाउंटेंट दीपंकर भकत फरार है. वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान आरती वीणा एक्का का दूसरे केंद्र में ट्रांसफर हो चुका है. हम मजदूर बीते 28 अगस्त से हड़ताल पर हैं. इधर, मजदूरों को भुगतान के लिए प्रसार शिक्षा निदेशालय रांची ने केंद्र को आठ लाख से अधिक राशि भेजी है.
शनिवार को केंद्र के प्रधान कृषि वैज्ञानिक अमरेश चंद्र पांडेय ने मजदूरों को भुगतान रसीद हस्ताक्षर करने के लिए दिया. मजदूरों ने विरोध जताते हुए हस्ताक्षर नहीं किया. कम पैसा लेने से साफ इनकार कर दिया. मजदूरों ने पूर्ण रूप से भुगतान करने की मांग की. आक्रोशित मजदूरों ने शनिवार की शाम केंद्र में ताला जड़ दिया.
ये है मजदूरों की मांग
मजदूरों ने पिछले तीन वर्षों की बकाया राशि का भुगतान, अकुशल, अर्ध कुशल, कुशल और अतिकुशल के हिसाब से मजदूरी, संविदा कर्मियों का वेतन बढ़ाने या अत्यधिक कुशल की मजदूरी, मजदूरों को पीएफ की सुविधा, मजदूरों का बीमा आदि की मांग की जा रही है. कृषि विज्ञान केंद्र के मजदूरों का विगत चार साल से वेतन बकाया है, जिससे मजदूरों के सामने भुखमरी की स्थिति है.