Galudih. गालूडीह बराज डैम के तटबंध निर्माण का काम कर रही ठेका कंपनी के खिलाफ रविवार को कम मजदूरी को लेकर मजदूर आक्रोशित हो गये. कम मजदूरी देने और स्थानीय को काम नहीं देकर बाहरी मजदूरों से काम लेने का विरोध किया और निर्माण कार्य को बंद करा दिया. दरअसल सुवर्णरेखा परियोजना के बराज डैम के सामने कंपनी द्वारा कैंप बनाया या है. यहां फिलहाल काम चल रहा है. कम मजदूरी देने के कारण रविवार को मजदूरों ने काम रोका दिया और बाहरी मजदूरों से काम कराने का विरोध जताया. मजदूरों ने बताया कि ठेका कंपनी महिला मजदूरों को 250, पुरुष मजदूरों को 300 और राजमिस्त्री को 450 रुपये की मजदूरी दे रही है. जबकि वर्तमान में सरकार की ओर से अकुशल मजदूर को 487 रुपये मजदूरी देने को लेकर नोटिफिकेशन जारी है. मजदूरों ने बताया कि जब तक न्यूनतम उचित मजदूरी नहीं मिलती तब तक निर्माण कार्य बंद रहेगा. मजदूरों ने आरोप लगाया कि मजदूरों का शोषण किया जा रहा है.
Galudih News: गालूडीह बराज डैम के तटबंध निर्माण करने वाली ठेका कंपनी के मजदूरों हुए आक्रोशित, कम मजदूरी देने का विरोध, निर्माण कार्य कराया बंद
Related tags :