Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Galudih ‘ Workers Strike’: दारीसाई कृषि विज्ञान केंद्र में मजदूरों की हड़तालजारी, मिले विधायक, कहा, जल्द समस्या का होगा समाधान

Galudih. दारीसाई स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पूर्वी सिंहभूम के अस्थायी मजदूर समेत कर्मचारी लंबित वेतन की मांग को लेकर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. शुक्रवार को दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रही. सूचना पाकर शुक्रवार सुबह विधायक रामदास सोरेन कार्यकर्ताओं के साथ दारीसाई धरना स्थल पर पहुंचे और हड़ताली मजदूरों से मिले. मजदूरों ने विधायक को एक मांग पत्र भी सौंपा. विधायक ने सभी मजदूरों की समस्या सुनी और आश्वासन दिया कि एक दो दिन में बीएयू रांची और दारीसाई कृषि विज्ञान केंद्र की वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ आरती वीणा एक्का से वार्ता कर समस्या का समाधान करायेंगे. विधायक रामदास सोरेन ने धरना स्थल पर पहुंच कर मजदूरों से धरना समाप्त करने की भी बात कही, लेकिन बकाया वेतन भुगतान नहीं होने तक मजदूरों ने धरना समाप्त करने से इंकार कर दिया.

मजदूरों ने धरना स्थल पर खिचड़ी बनाकर खाया. मजदूर समेत कर्मचारियों ने विधायक रामदास सोरेन से कहा कि विगत चार साल से वेतन बकाया है. जिससे हम लोगों के सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसको लेकर एसडीएम, गालूडीह थाना और ईमेल के माध्यम से बीएयू रांची को लिखित आवेदन सौंपा गया है. दारीसाई कृषि विज्ञान केंद्र में अस्थायी मजदूर समेत कर्मचारी मिलाकर 22 लोग काम करते हैं.अस्थायी मजदूरों द्वारा ही कृषि से संबंधित विभिन्न कार्य की जाती है. एक-एक महिला मजदूरों का 75 से 80 हजार कर बकाया है. जबकि पुरुष मजदूरों का करीब डेढ़ लाख कर बकाया है.मजदूरों ने कहा जब तक बकाये वेतन का भुगतान नहीं होता है तब तक हड़ताल जारी रहेगा. मौके पर जयंती भकत, मंगला सिंह, उर्मिला रजक, गीता रानी मदिना, मीना मदिना, मंजुरा मदिना, मामपी गिरी, माला मदीना, संजू भकत, गौर सिंह, भूपेश सिंह, भवतोष गोराई, सनातन महतो, रति सिंह, सुधाकर महतो, रविंद्र सिंह, पापु महतो, नव सिंह, बिष्णु सिंह, राजेश महतो, विमल राय, स्वपन चंद आदि उपस्थित थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now