Garhwa. विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना ने बेटी, बहन, माता को आर्थिक रूप से सशक्त करने और सम्मान के साथ जीने का मार्ग प्रशस्त किया है. श्रीमती सोरेन सोमवार को श्री बंशीधर नगर से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान यात्रा के शुभारंभ के मौके पर आयोजित सभा में बोल रही थी. कहा कि हेमंत सोरेन ने इस योजना को काफी पहले लागू करने की योजना बनायी थी. लेकिन बीजेपी नहीं चाहती थी की ऐसी योजना झारखंड में लागू हो. उन्होंने हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया. अगर सीएम को बीजेपी जेल में नहीं डालती, तो अपलोगों को अभी तक तीसरी की जगह सातवीं किस्त की राशि मिल जाती. उन्होंने कहा कि भाजपा इस योजना को बंद करने की लगातार कोशिश में लगी है. मंत्री बेबी देवी ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनी, तो सम्मान राशि बढ़ा दी जायेगी. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने सीएम हेमंत सोरन की आवाज दबाने की कोशिश की. सीएम को साजिश कर जेल में डालने का काम किया. मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना महिला सम्मान, महिला उन्नति की योजना है. यह महिलाओं को बराबरी का अधिकार दिलाने में मिल का पत्थर साबित होगी.
Garhwa News: श्री बंशीधर नगर से मंईयां सम्मान यात्रा शुरू, कल्पना सोरेन बोलीं, हेमंत जेल नहीं भेजे जाते, तो मंईयां सम्मान की अभी सातवीं किश्त मिलती
Related tags :