
Ghatsila. घाटशिला विधानसभा में 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा से दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन को उम्मीदवार बनाया हैं. वहीं,भाजपा के उम्मीदवार के रूप में बाबूलाल सोरेन के नाम की घोषणा की गई. वे पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पुत्र है. पिछले विधानसभा चुनाव में वे झामुमो के प्रत्याशी रामदास सोरेन से चुनाव हार गए थे. म
हज कुछ दिनों के बाद ही रामदास सोरेन के निधन के बाद दोबारा हो रहे उपचुनाव में भी भाजपा ने बाबूलाल सोरेन को दोबारा प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा. राजनीति के जानकारों की मानें तो इस उपचुनाव में दोनों ही दल के बीच कांटे की टक्कर होने की प्रबल संभावना है.

इस चुनाव में जेएलकेएम बड़ा फैक्टर होगा. सूर्या हंसदा की पत्नी को जयराम महतो द्वारा घाटशिला उपचुनाव का प्रत्याशी बनाया जा सकता है. इसी बीच खबर आयी है कि सूर्या हंसदा की पत्नी व मां की मुलाकात विधायक जयराम महतो से हुई है. बता दें कि झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी रहे सूर्या हंसदा का कुछ महीनों पूर्व आपराधिक मामलों की आड़ में एनकाउंटर कर दिया गया था.
