

Jamshedpur. झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के स्वतंत्र और निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने के लिए रणनीति तैयार करने हेतु बुधवार को वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक हुई. यह बैठक पूर्वी सिंहभूम के जादूगोड़ा स्थित यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) के सभागार में आयोजित की गई. ग्यारह नवंबर को होने वाला यह उपचुनाव झामुमो विधायक एवं झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के 15 अगस्त को निधन के बाद आवश्यक हो गया था. सोरेन झामुमो की पूर्वी सिंहभूम जिला समिति के अध्यक्ष भी थे.
डीआईजी (कोल्हान) अनुरंजन किस्पोट्टा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी कर्ण सत्यार्थी, सरायकेला-खरसावां के उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (पूर्वी सिंहभूम) पीयूष पांडे, एसपी (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग, एसपी (सरायकेला-खरसावां) मुकेश कुमार लुनायत, एसपी (रेलवे) टाटानगर सहित अन्य उपस्थित थे.

अधिकारियों ने उपचुनावों को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए नजदीकी समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया. किस्पोट्टा ने अधिकारियों को सीमावर्ती क्षेत्रों में आपराधिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने और नशीले पदार्थों, शराब, नकदी और उपहार की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए संयुक्त पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश दिया.


