Jamshedpur NewsJharkhand News

Ghatsila News: गालूडीह बराज डैम में आठ मौजा के विस्थापितों ने की बैठक, बोले, नहर के लिए जमीन ले ली, पर नहीं दिया मुआवजा नहीं मिला मुआवजा

Ghatsila. गालूडीह बराज डैम परिसर (दिगड़ी) में रविवार शाम को आठ मौजा के विस्थापितों और ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता वार्ड सदस्य दाशमत हेंब्रम ने की. बैठक में सर्वसम्मति से विस्तापितों कमेटी गठित की गयी. इसके अध्यक्ष उपेन सिंह और उपाध्यक्ष सूरज मुर्मू चुने गये. बैठक में विस्थापितों और ग्रामीणों ने कहा कि सुवर्णरखा परियोजना द्वारा हमारी जमीन अधिग्रहण की गयी, लेकिन अब तक कई किसानों को मुआवजा राशि नहीं मिली है. अब भी जमीन का लगान कटा रहे हैं. दिगड़ी से लेकर बेनाशोल तक लगभग छह गांव हैं. परियोजना द्वारा अब तक रास्ते को दुरुस्त नहीं किया गया है. बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में कमेटी द्वारा विस्थापित हुए ग्रामीणों को मुआवजा के साथ मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर सुवर्णरखा परियोजना के पदाधिकारियों से मांग की जायेगी. अगर मांग को अनदेखा किया गया, उग्र आंदोलन करेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now