Ranchi. राज्यपाल संतोष गंगवार मंगलवार को भोगनाडीह पहुंचे, जहां अमर शहीद सिदो, कान्हू, फूलो, झानो, चांद, भैरव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. इससे पूर्व बोरियो से आने के क्रम में उन्होंने शहीद स्थल पंचकठिया में शहीदों की वेदी पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. भोगनाडीह में राज्यपाल ने शहीदों के वंशज मंडल मुर्मू, मनोज मुर्मू के अलावा अन्य सदस्यों से मिले और बातचीत की. इस दौरान उन्होंने वंशज परिवार को सरकार से मिलनेवाले लाभ की जानकारी ली.
राजपाल संतोष गंगवार ने कहा कि पूरा देश अमर शहीद सिदो, कान्हू को याद करता है. आजादी की शुरुआती दौर से ही इनकी अहम भूमिका रही है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. सिदो, कान्हू ने तीर कमान लेकर देश की आजादी की लड़ाई लड़ी थी. वहीं, पुलिस जवानों द्वारा राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. मौके पर एसपी अमित कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.