Jamshedpur. गोविंदपुर थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर के रहने वाले आइसक्रीम कारोबारी नवीन सिंह के घर पर फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवकों के निशानदेही पर पुलिस ने फायरिंग में प्रयुक्त हथियार व बाइक बरामद किया है. मामले का उद्भेदन करते हुए तीनों हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. गिरफ्त में आये अपराधियों में गोविंदपुर गरुडबासा का रहने वाला रोहित लोहार उर्फ गॉड बाबा (21), गोविंदपुर घोड़बांधा के गौरव गोस्वामी (23) और बिरसानगर जोन नंबर 1 बी के अमन महतो (22) को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं एसएसपी किशोर कौशल ने खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गये तीनों अपराधी हिस्ट्रीशीटर है. वहीं उनके पास से देशी कट्टा, बाइक भी जब्त किया गया है. वहीं पुराने रंजीश को लेकर कारोबारी के घर पर फायरिंग की गयी थी.उन्होंने बताया कि तीन शातिर अपराधि चोरी की नियत से पहले फैक्ट्री में रेकी करने गये थे, जहां तीनों फैक्ट्री के मालिक द्वारा पकड़े गये थे. इसके बाद फैक्ट्री ने मालिक ने इन्हें धमकी देकर छोड़ दिया. इसी का बदला लेने के लिए तीनों में से एक अपराधी रोहित ने उनके फैक्ट्री के मालिक के घर पर फायरिंग की. वहीं मन्सा फैक्ट्री के मालिक को मारने की भी थी, जिसमें तीनों को निराशा हाथ लगी. वहीं अन्य अपराधी रोहित द्वारा पूर्व में भी आइसक्रीम फैक्ट्री में चोरी की गयी थी, जिसमें वह पकड़ा गया था, तो उसे फैक्ट्री के मालिक और लोगों के द्वारा पकड़ कर पीटा गया था.
गौरतलब है कि 17 नवंबर की रात बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने आइसक्रीम कारोबारी नवीन सिंह के घर पर फायरिंग कर मौके से फरार हो गये थे. गोली उनके घर की दीवार पर लगी थी. पुलिस ने मौके से एक खोखा भी बरामद किया था. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिला था. जिसमें तीन युवक बाइक पर सवार होकर आते और फायरिंग करते दिखे थे.