Kiriburu. बड़बिल के ठाकुराणी स्थित ओडिशा मिनरल्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी (ओएमडीसी बेलकुंडी आयरन एंड मैगनीज माइंस में उत्पादन के लिए शनिवार को जिला प्रशासन व राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पर्यावरणीय लोक सुनवाई आयोजित की. बड़बिल जेल निकट कंपनी के गेस्ट हाउस में लोक सुनवाई हुई. खदान में लौह अयस्क उत्पादन क्षमता 1.8 एमटीपीए और मैगनीज अयस्क 0.3 एमटीपीए करना है. लोगों ने कहा कि जब से खनिज में उत्पादन बंद हुआ है, तब से बेरोजगारी की समस्या है.
उत्पादन शुरू होने से स्थानीयों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. कंपनी से स्थानीयों को मौलिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की गयी. प्रबंधन ने मांग पूरी करने का आश्वासन दिया. लोक सुनवाई में बुद्धिजीवी वर्ग ने ठेका कंपनी मायथ्री इंफ्रास्ट्रक्चर एंड माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड का विरोध किया. लोगों ने कहा कि स्थानीय ठेकेदारों को कार्य मिलने से बड़बिल क्षेत्र का ज्यादा विकास हो सकता है. लोक सुनवाई में जितने लोग टेंट के नीचे थे, उससे कई गुना ज्यादा गेट के बाहर खड़े थे. स्थानीयों ने आरोप लगाया कि हमें गेट के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया. चार दीवारी के अंदर गेट बंद कर लोक सुनवाई करने की जरूरत क्या थी.