FeaturedJharkhand NewsSlider

हज-2025: अगले साल हज पर जाने वाले के लिए लॉटरी में 1,22,518 भारतीय नागरिकों का चयन

New Delhi.भारतीय हज कमेटी के माध्यम से अगले साल हज पर जाने वाले 1,22,518 भारतीय नागरिकों का चयन सोमवार को कम्प्यूटरीकृत लॉटरी के माध्यम से किया गया. हज कमेटी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, हज-2025 के लिए के हज कमेटी का कोटा 1,22,518 हजयात्रियों का है, जबकि 1,51,918 आवेदन प्राप्त हुए थे.

हज कमेटी के दिल्ली कार्यालय पर कम्प्यूटरीकृत लॉटरी के माध्यम से उन लोगों का चयन किया गया जो अगले साल हज पर जाएंगे. लॉटरी का उद्घाटन हज कमेटी के अध्यक्ष ए.पी. अब्दुल्ला कुट्टी ने किया. हज कमेटी के सीईओ लियाकत अली आफाकी ने बताया कि 65 वर्ष और उससे अधिक उम्र के 14,728 हाजियों और बिना ‘मेहरम’ (पुरूष रिश्तेदार) वाली 3,717 महिलाओं का चयन बिना लॉटरी के किया गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now