Jamshedpur NewsJharkhand News

Happy New Year 2025 : नए साल पर प्रमुख मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, की विशेष पूजा और आरती

रांची. 2025 की शुरुआत होते ही देश भर में उत्सव और श्रद्धा का माहौल बना हुआ है. जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए, लोग नववर्ष का स्वागत जश्न और आतिशबाजी के साथ कर रहे थे, वहीं सुबह होते ही श्रद्धालु मंदिरों की ओर उमड़ पड़े. खासकर तीर्थ स्थलों और प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. विभिन्न धार्मिक स्थल नववर्ष पर श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए तैयार थे और वहां विशेष पूजा, आरती और धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए.

नववर्ष के अवसर पर झारखंड के सभी प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. लोग विशेष पूजा और आरती को आतुर रहे. इसके अलावा राज्य के सभी शहरों में भी लेागों ने पूजा कर भगवान से नये साल में बेहतर कल की प्रार्थना की.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now