- बेटा नवीन जिंदल BJP से हैं सांसद
New Delhi..हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट सामने आते ही पार्टी में बगावत शुरू हो गई है. देश की चौथी सबसे अमीर महिला पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल ने भी बगावत कर दी है. उन्होंने हिसार से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. हिसार से भाजपा ने डॉ कमल गुप्ता को मैदान में उतारा है. सावित्री जिंदल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है. वह मार्च में कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुई थीं. उनके बेटे एवं उद्योगपति नवीन जिंदल भाजपा से सांसद हैं.
सावित्री जिंदल भारत की चौथी सबसे अमीर महिला हैं. इधर, कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में जो टिकट का आवंटन हुआ है, वह केंद्रीय नेतृत्व ने सोच समझकर किया है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर उम्मीदवार बनाए जाते हैं. पूरे प्रदेश में टिकट वितरण के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शन पर नवीन जिंदल ने कहा कि हर एक जगह पर टिकट मांगने वाले कई कई लोग होते हैं लेकिन टिकट एक व्यक्ति को ही मिल सकता है. इच्छा रखता गलत बात नहीं है लेकिन पार्टी की मजबूरी होती है.’