Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Eastern Railway: हावड़ा,सियालदह, मालदा टाउन और आसनसोल सहित कई प्रमुख स्टेशनों से रवाना होंगी नौ जोड़ी दुर्गापूजा स्पेशल ट्रेनें,1.79 लाख अतिरिक्त बर्थ होंगे उपलब्ध.देखें पूरी सूची

Eastern Railway: हावड़ा,सियालदह, मालदा टाउन और आसनसोल सहित कई प्रमुख स्टेशनों से रवाना होंगी नौ जोड़ी दुर्गापूजा स्पेशल ट्रेनें,1.79 लाख अतिरिक्त बर्थ होंगे उपलब्ध.देखें पूरी सूची

ये ट्रेनें हावड़ा, सियालदह, मालदा टाउन और आसनसोल सहित प्रमुख स्टेशनों से रवाना होंगी

Kolkata. दुर्गापूजा के दौरान भारी भीड़ से यात्रियों को राहत देने के लिए पूर्व रेलवे नौ जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है.इससे पूर्व रेलवे अपने यात्रियों को 1,79,000 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध करायेगा.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. ये ट्रेनें हावड़ा, सियालदह, मालदा टाउन और आसनसोल सहित प्रमुख स्टेशनों से रवाना होंगी.

स्पेशल ट्रेनों में 03131/03132 सियालदह – गोरखपुर-सियालदह, 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा, 03045/03046 हावड़ा-रक्सौल- हावड़ा, 03109/03110 सियालदह-बड़ोदरा-सियालदह , 03109/03110 सियालदह- बड़ोदरा-सियालदह, 03417/03418 मालदा टाउन-उधना-मालदा टाउन, 03007/03008 हावड़ा-खातीपुरा – हावड़ा, 03509/03510 आसनसोल-खातीपुरा-आसनसोल, 03575/03576 आसनसोल -आनंद विहार-आसनसोल और 03435/03436 मालदा टाउन-आनंद विहार-मालदा टाउन.

ये हैं पूजा स्पेशल ट्रेनें

03417 मालदा टाउन-उधना पूजा स्पेशल छह अक्तूबर से 24 नवंबर के बीच मालदा टाउन स्टेशन से प्रत्येक रविवार को रवान होगी.

03007 हावड़ा-खातिपुरा छह अक्तूबर से 24 नवबंर के मध्य प्रत्येक रविवार को हावड़ा से रवाना होगी.

03509 आसनसोल-खातिपुरा एक अक्तूबर से 26 नवंबर के मध्य प्रत्येक मंगलवार को आसनसोल से रवाना होगी.

03131 सियालदह-गोरखपुर, पांच अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच प्रत्येक शनिवार और सोमवार को सियालदह से रवाना होगी.

03043 हावड़ा-रक्सौल पांच अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच प्रत्येक शनिवार को हावड़ा से रवाना होगी,

03045 हावड़ा-रक्सौल सात अक्तूबर से 25 नवंबर के बीच प्रत्येक सोमवार को हावड़ा से रवाना होगी,

03575 आसनसोल-आनंद विहार पूजा स्पेशल चार अक्तूबर से 29 नवंबर के बीच प्रत्येक शुक्रवार को आसनसोल से रवाना होगी,

03435 मालदा टाउन-आनंद विहार सात अक्तूबर से 25 नवंबर के बीच प्रत्येक सोमवार को मालदा टाउन से रवाना होगी,

03109 सियालदह-बड़ोदरा एक अक्तूबर से 26 नवंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार को सियालदह से रवाना होगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now