Crime NewsJharkhand NewsSlider

पलामू में पांच हजार रिश्वत लेते प्रधानाध्यापक गिरफ्तार, एसीबी की कार्रवाई

पलामू. एंटी करप्शन ब्यूरो, पलामू की टीम ने गढ़वा जिले में बड़ी कार्रवाई की है. पांच हजार रिश्वत लेते नगर उंटारी स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल विश्वकर्मा (56) को बुधवार दोपहर गिरफ्तार किया है.

प्रधानाध्यापक मिड डे मिल के चेक पर साइन करने के लिए रिश्वत ले रहे थे. प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार करने के साथ पलामू एसीबी ने इस वर्ष का नौंवा ट्रेप केस पूरा कर लिया है. पलामू एसीबी की टीम प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें वापस लेकर डालटनगंज लौटी. यहां पर प्रक्रिया पूरी कर प्रधानाध्यापक को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया. प्रधानाध्यापक की गिरफ्तारी के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही है. साथ ही मध्य विद्यालय के अन्य शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है.

एसीबी के अनुसार, शिकायतकर्ता राजकीय मध्य विद्यालय नगर उंटारी विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) के अध्यक्ष हैं. सितंबर माह के मध्याह्न भोजन (एमडीएम) की राशि निकासी के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार विश्वकर्मा से आग्रह किया था लेकिन प्रधानाध्यापक पांच हजार रुपये घूस लेने के बाद ही राशि निकासी के लिए तैयार थे.

उल्लेखनीय है कि नियमानुसार मध्याह्न भोजन की राशि निकासी हर महीने के 31 या एक तारीख तक कर लेनी है लेकिन एक माह 15 दिन बीत जाने के बाद भी सितंबर माह की निकासी नहीं की जा रही थी. इस संबंध में एसीबी की पलामू इकाई ने आवेदन देने के बाद सत्यापन किया गया. मामला सही पाये जाने पर कांड दर्ज किया गया और वादी के साथ एक टीम बनाकर कार्रवाई के लिए मौके पर भेजा गया. प्रधानाध्यापक अनिल विश्वकर्मा नगर उंटारी के सरहे का रहने वाले हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now