FeaturedJamshedpur NewsJharkhand News

आज भारी बारिश की चेतावनी, सरकारी और निजी स्कूल बंद रखने का आदेश, सभी जिलों के डीसी को भेजा अलर्ट

Ranchi. मौसम विभाग ने राज्य के ज्यादातर जिलों में 3 अगस्त को भी लगातार तेज हवा चलने और भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तेज हवा और बारिश की संभावना को देखते हुए 3 अगस्त को सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने मौसम के रुख को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से 3 अगस्त को राज्य भर के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया है. इधर, आपदा प्रबंधन विभाग ने भी तीन अगस्त को भी तेज हवा और भारी बारिश के मद्देनजर पूरे राज्य में लोगों को अलर्ट किया है. विभाग ने सभी जिले के उपायुक्तों को पत्र भेज कर आवश्यक सुरक्षात्मक कदम उठाने के निर्देश दिये हैं.

4 अगस्त से मौसम होगा साफ

मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी से साइक्लोनिक सर्कुलेशन तीन अगस्त को ही पलामू होते हुए राज्य से बाहर निकल जायेगा. चार अगस्त से दो से तीन दिनों तक झारखंड में मौसम साफ रहेगा. कुछ जगहों पर ही कहीं-कहीं रुक-रुक कर हल्की बारिश हो सकती है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now