Ranchi. झारखंड सरकार की कैबिनेट की बैठक मंगलवार को शाम 4:00 बजे से प्रोजेक्ट भवन में होगी. कैबिनेट में इस बार राज्यकर्मियों के लिए ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना’ का संशोधित प्रस्ताव लाया जा रहा है. इस प्रस्ताव में विधायक, सेवानिवृत्त कर्मियों को बीमा का लाभ कितना और कैसे मिलेगा, इससे संंबंधित पूरी नियमावली आ रही है.
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने राज्यकर्मियों को पांच लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा योजना देने का फैसला पूर्व की कैबिनेट में किया था. पर इसमें कुछ त्रुटियां रह गयी थीं, जिसे संशोधित करके पेश किया जा रहा है. कई विभागों के प्रस्ताव भी आ रहे हैं.
Related tags :