- वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया, सदन कल दोपहर तक स्थगित
Ranchi. झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र के तीसरे दिन हेमंत सरकार ने अपना द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया. बुधवार को वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने 11697.45 करोड़ रुपए का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया. इस बजट में सबसे अधिक पैसा महिला बाल विकास विभाग को आवंटित किया गया है. जिसके तहत सरकार मंईयां सम्मान योजना के लिए 6390.55 करोड़ आवंटित की है. इसके अतिरिक्त जिन विभागों पर फोकस रखा गया है, उनमें स्कूली शिक्षा, पथ निर्माण, ग्रामीण विकास, गृह कारा, ऊर्जा विभाग और कृषि-पशुपालन विभाग शामिल है.
राज्यपाल ने अपना अभिभाषण पढ़ा
बजट पेश करने से पहले सदन के शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर भेजे गए संदेश को पढ़ा. इसके बाद राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को सदन पटल तक लेकर आए. इसके बाद राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने अपना अभिभाषण पढ़ा. इसके बाद सदन की कार्यवाही गुरुवार 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
इन विभागों के लिए बजट पर जोर
चुनाव में किए गए वायदे को पूरा करने के लिए सरकार ने उन विभागों पर विशेष जोर दिया है, जिससे जनता सीधे तौर पर जुड़ी हुई है. सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के लिए 6390.55 करोड़ आवंटित की है. इसके अतिरिक्त स्कूली शिक्षा विभाग के लिए 272 करोड़, पथ निर्माण विभाग के लिए 170.15 करोड़, ग्रामीण विकास विभाग के लिए 194.28 करोड़, गृह कारा विभाग के लिए 445.96 करोड़, ऊर्जा विभाग के लिए 2577.92 करोड़ और पशुपालन विभाग के लिए 250.06 करोड़ दिए गए हैं.