- कैबिनेट की बैठक लगेगी प्रस्ताव पर मुहर
Ranchi. हेमंत सोरेन की सरकार नये साल में झारखंड के लोगों को महंगाई का झटका देने की तैयारी में है. झारखंड में पेट्रोल-डीजल महंगा हो सकता है. हेमंत सरकार इसकी तैयारी में लगी है. मंईयां सम्मान समेत विभिन्न योजनाओं के लिए सरकार का मकसद राजस्व बढ़ाने की है. दरअसल राज्य सरकार सेस लगाने की तैयारी कर रही है. दरअसल पथ निर्माण विभाग ने सड़कों के निर्माण के लिए सेस लगाने को लेकर नियमावली का प्रारूप तैयार किया है. वाणिज्य कर विभाग ने सेस लगाने और उसकी वसूली करने पर सहमति दे दी है.
इसके लिए कैबिनेट की मंजूरी लेनी होगी. सेस की वसूली कैसे होगी? यह अभी तय नहीं हुआ है. इस पर मंथन चल रहा है. सेस कितना लगेगा, यह कैबिनेट की बैठक में ही तय होगा. सूत्रों के अनुसार सारी प्रक्रिया पूरी कर इसी सप्ताह के अंत तक इसे लागू किस जाने की संभावना है. सूत्रों का कहना है कि इससे करीब 350 करोड़ रुपए सालाना अतिरिक्त राजस्व बढ़ सकता है. पहले वैट बढ़ाने की तैयारी थी, लेकिन बाद में सेस लगाने का फैसला लिया गया.