Breaking NewsJharkhand NewsNational NewsPolitics

हेमंत सोरेन स्वतंत्रता आंदोलन में जेल नहीं गये, वो भ्रष्टाचार कर जेल गये : हिमंता

  • खूंटी और तोरपा में भाजपा का अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन

खूंटी.असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड बीजेपी के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा मंगलवार को झारखंड के तीन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर खूंटी पहुंचे. मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भाजपा की ओर से आयोजित सभा में शामिल होकर विगत लोकसभा चुनाव में विभिन्न बूथों में बेहतर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया और उनकी हौसलाआफजाई की. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने कहा कि हेमंत सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया.

सिर्फ बालू तस्करी और जमीन लूटने में लगी रही. झारखंड घुसपैठियों का अड्डा बन गया है. यहां की भोली-भाली आदिवासी बेटियों के साथ शादी कर जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. राज्य में ऐसा कानून बनना चाहिए, जिससे घुसपैठिये आदिवासियों की बेटियों से शादी ना कर सकें. सरमा मंगलवार को खूंटी व तोरपा में भाजपा के विधानसभा स्तरीय अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि देश में माहौल ऐसा है कि 240 सीटें भाजपा को मिली और कांग्रेस को मात्र 99 सीटों पर जीत मिली, लेकिन कांग्रेस इस तरह खुशी मना रही है, जैसे 100 सीटों में कांग्रेस ने 99 सीटें जीत ली हो.

कहा कि कांग्रेस और झामुमो को झारखंड से विदा करना है और भाजपा के नेतृत्व में नया झारखंड बनाना है. हेमंत सोरेन कोई स्वतंत्रता आंदोलन करके जेल नहीं गये, वो भ्रष्टाचार कर जेल गये. राज्य सरकार सिर्फ बालू की तस्करी के लिए बनी है. सरमा ने कहा कि नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. उनके प्रधानमंत्री बनने में झारखंड का बहुत बड़ा योगदान है. यहां से कुल नौ सीटें भाजपा ने जीती. मौके पर विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू सहित नेता मौजूद थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now