Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

ICSE Board Exam: आइसीएसइ10वीं बोर्ड की परीक्षा 18 और 12वीं की 13 फरवरी से, देखें पूरी DateSheet

New Delhi. आइसीएसइ 10वीं बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होगी और 27 मार्च तक चलेगी. परीक्षा सुबह 11.00 बजे से होगी. वहीं, आइसीएसइ 12वीं की परीक्षा 13 फरवरी से शुरू होगी और पांच अप्रैल को समाप्त होगी. परीक्षा अलग-अलग तिथियों को सुबह 9.00 बजे व दोपहर 2.00 बजे दो पालियों में होगी.
10वीं बोर्ड परीक्षा
18 फरवरी : अंग्रेजी पेपर-वन
21 फरवरी : अंग्रेजी पेपर-टू
04 मार्च : गणित
06 मार्च : हिंदी
10 मार्च : हिस्ट्री एंड सिविक्स (एचसीजी पेपर-1)
12 मार्च : ज्योग्राफी (एचसीजी पेपर- 2)
17 मार्च : फिजिक्स
21 मार्च : केमिस्ट्री
24 मार्च : बॉयोलॉजी
27 मार्च : एनवायरमेंटल साइंस
12वीं बोर्ड परीक्षा
13 फरवरी : एनवायरमेंटल साइंस
14 फरवरी : इंग्लिश पेपर-1
17 फरवरी : इंग्लिश पेपर-2
21 फरवरी : इकोनोमिक्स
24 फरवरी : केमिस्ट्री
25 फरवरी : इलेक्टिव इंग्लिश
03 मार्च : मैथ
05 मार्च : बिजनेस स्टडीज
07 मार्च : फिजिक्स
10 मार्च : हिस्ट्री
12 मार्च : कॉमर्स
17 मार्च : अकाउंटस
19 मार्च : पॉलिटिकल साइंस
21 मार्च : बाॅयोलॉजी
22 मार्च : होम साइंस
24 मार्च : कंप्यूटर साइंस
26 मार्च : फिजिकल एजुकेशन
28 मार्च : सोशियोलॉजी
02 अप्रैल : साइकोलॉजी
04 अप्रैल : ज्योग्राफी
05 अप्रैल : आर्ट एंड क्राॅफ्ट पेपर-5

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now