Jamshedpur. भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज शिवशंकर सिंह बागी होकर जमशेदपुर पूर्वी से चुनावी रण में उतर गये हैं. सिंह यहां से भाजपा प्रत्याशी रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में त्रिकोणीय मुकाबला की स्थिति बनती नजर आ रही है. इस कड़ी में जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय उम्मीदवार शिवशंकर सिंह ने बुधवार को अपना पर्चा दाखिल कर दिया. शिवशंकर सिंह अपने आवास से निकले और पूरी भीड़ के साथ डीसी ऑफिस तक पहुंचे. पहली बार चुनाव लड़ रहे शिवशंकर सिंह भाजपा के ही नेता रहे है. ऐसे में शिवशंकर सिंह को उम्मीद थी कि उनको टिकट मिल जायेगा, लेकिन उनकी जगह भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास साहू को टिकट दे दिया. इसके बाद उन्होंने घोषणा की है कि वे आम जनता और भाजपा के कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की लड़ाई लड़ने के लिए चुनाव मैदान में है.
Jamshedpur Election: टिकट नहीं मिला तो भाजपा से बागी होकर शिवशंकर सिंह ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी दाखिल किया नामांकन, जमशेदपुर पूर्वी से रघुवर दास की बहू को देंगे चुनौती
Related tags :