- यंग इंडियस एवं यूथ हॉस्टल एसोसिएशन को देहात में रोपण के लिए दिए गये पौधे
जमशेदपुर. आनंद मार्ग की ओर से निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन सोनारी में किया गया . आज सोनारी यंग इंडियंस (वायआई) ,यूथ हॉस्टल एसोसिएशन एवं विभिन्न संगठनों के बीच 200 से भी ज्यादा फलदार एवं औषधीय उपयोग वाले पौधों का वितरण स्कूलों एवं देहात क्षेत्र में रोपण के लिए किया गया जैसे आम, आंवला ,कटहल ,हर्रे, बहेरा, शीशम ,नीम ,महानीम सीता अशोक, अशोक ,सिंदूर, अनार, अमरूद ,जामुन ,करंज ,पीपल अन्य तरह के छोटे पौधे भी.
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP)जमशेदपुर की ओर से से पिछले 15 सालों से आज तक लगभग 1लाख 50 हजार से भी ज्यादा पौधा का निशुल्क वितरण किया जा चुका है
आनंद मार्ग का कहना है कि जब तक हम पेड़ पौधों एवं जीव ,जंतु को अपने परिवार का सदस्य के रूप में स्वीकार नहीं किया करेंगे तब तक प्रकृति का कल्याण संभव नहीं है ,इसलिए नव्य -मानवतावादी विचारधारा से समाज का कल्याण संभव है ,नव्य मानवतावाद बताता है कि इस पृथ्वी पर मनुष्य ही नहीं अनेक प्रकार के पेड़ ,पौधे जीव जंतु इस पृथ्वी रूपी परिवार के सदस्य हैं ,हम इस पृथ्वी के बुद्धिमान जीव होने के नाते हमारा कर्तव्य बनता है कि सभी को परिवार सदस्य के रूप में स्वीकार किया जाए , मनुष्य का परम आदर्श नव्य- मानवतावाद होना चाहिए तभी पृथ्वी का कल्याण संभव है.