Slider

आदित्यपुर,गम्हरिया,आर.आई.टी.एवं कांड्रा थानाअंतर्गत स्क्रैप टॉल से वसूली को लेकर अपराधियों में टकराव की संभावनाएं।

आदित्यपुर,गम्हरिया,आर.आई.टी.एवं कांड्रा थाना अंतर्गत स्क्रैप टॉल से वसूली को लेकर अपराधियों में टकराव की संभावनाएं।


सरायकेला-खरसावां जिले के अपराधियों में अवैध धंधे को लेकर वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। जिसमें कई लोगों की जानें भी चली गई। स्क्रैप कारोबारी वीके नंदी पर छठ की सुबह दूसरे दिन बम से हमला हुआ जो बाल-बाल बच गया। देबू दास की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। कार्तिक गोप की हत्या हुई। अपराधी कारोबारियों में भय पैदा कर अब वसूली करना चाह रहे हैं। अपराधियों में अवैध कारोबार को लेकर वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। जिले के औद्योगिक क्षेत्र आदित्यपुर, गम्हरिया, आर आई टी एवं कांड्रा में खुले और खुल रहे है स्क्रैप टॉल पर अब वसूली को लेकर अपराधियों में आपस में टकराव की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता । प्राप्त जानकारी के अनुसार अब अपराधी स्क्रैप टोल से मंथली वसूली या हिस्सेदारी को लेकर दबाव बढ़ा रहे हैं। आदित्यपुर, गम्हरिया, आर आई टी क्षेत्रों में खुले और खुल रहे स्क्रैप टोल पर अपराधियों की निगाहें वसूली को लेकर बनी हुई है।अपराधियों के सभी गुटों को लेवी चाहिए। जिसमें टकराव की संभावनाएं और घटनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता।गम्हरिया पशु चिकित्सा केंद्र के समीप, टीचर ट्रेनिंग मोड़ स्वास्थ्य केंद्र के समीप, शांति नगर रोड के थोड़ा सा अंदर में ,बीको मोड़ के पास ,केनदू गाछ के पास अंदर में, श्री डूंगरी एशिया भवन के सामने ,आर आईटी मोड़ बेलडीह बस्ती जाने वाला रास्ता के पास ,मिलिट्री कैम्प के पास पोस्ट ऑफिस के बगल में, आशियाना मोड़ के पास है कल्पना पूरे जाने वाले रास्ते के बगल में चेक पोस्ट के पास, यूनियन धर्म कांटा के पास, एस टाइप में ,शेरे पंजाब सहाय नर्सिंग होम के बगल में, हरिओम नगर मे, राम मड़ैया बस्ती में, आर आईटी चावला मोड, आर आई टी पानी टंकी से ऊपर पहाड़ी के बगल कंपनी में, आरआईटी रेलवे पुल 32 नंबर रोड के किनारे, आर आईटी 19 होटल के बगल में ,गम्हरिया रेलवे स्टेशन साईं नगर के ऊपर स्टेशन के पास, बॉस्को नगर मीरूडीह सके इसके अलावा भी मेरे नजरों और जानकारी में ना हो और स्क्रैप टाल भी चल रहा हो। प्राप्त जानकारी के अनुसार इतनी टॉले चल रहा है तो जरा सोचिए प्रशासन अनजान है या जानकर अनजान है। यह प्रशासन के विधि व्यवस्था लिए गंभीर चुनौती है और आम जनता के लिए सर दर्द।
ए के मिश्रा

Share on Social Media