Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

झामुमो की अहम बैठक 4 जुलाई को रांची में, लोस चुनाव, टिकट शेयरिंग, सहित कई मुद्दे पर पर होगी चर्चा

झामुमो की अहम बैठक 4 जुलाई
को रांची में, लोस चुनाव, टिकट शेयरिंग, सहित कई मुद्दे पर पर होगी चर्चा

राज्य के राजनीतिक बढ़ते तापमान के बीच झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन द्वारा 4 जुलाई को पार्टी की अहम बैठक बुलाई गई है। पार्टी की बैठक की तैयारियों को लेकर पदाधिकारी कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं।

बैठक को लेकर तैयारियां भी जोरों से चल रही है।इस बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं।

रांची के सोहराय भवन में होने वाली मोर्चा की बैठक
में केंद्रीय समिति के सारे सदस्य सदस्यों के साथ साथ जिला समितियों के अध्यक्ष एवं सचिव को बैठक में बुलाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बैठक में लोकसभा चुनाव में सीटों के शेयरिंग पर भी चर्चा हो सकती है। झामुमो के शीर्ष नेतृत्व पर कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों का इस बात का दबाव है कि2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले ज्यादा सीटों पर इस बार चुनाव लड़ा जाए। इसके लिए झामुमो के जनाधार की बात की जा रही है।

झामुमो के पास फिलहाल 30 विधायक है ,जब कि कांग्रेस के पास 17 विधायक हैं।

लोकसभा में दोनों दलों के एक-एक और भाजपा के 12 सांसद हैं।

इस बार राजनीतिक समीकरण बदलते हुए ज्यादातर सीट पर चुनाव लड़ना होगा।  गुरुजी शिबू सोरेन के अध्यक्षता में होने वाली बैठक में कई  मुद्दे पर चर्चा एवं निर्णय लिए  जा सकते हैं।
ए के मिश्र

Share on Social Media