जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत साकची बाजार के डालडा लाइन स्थित दुकान संख्या 81 पर किसी नालंदा ज्वेलर्स के संचालक के द्वारा एक अन्य फ्लोर का अवैध दुकान निर्माण कराया जा रहा है I
उपरोक्त दुकान के ऊपर नालंदा ज्वेलर्स के संचालक के द्वारा एक अन्य फ्लोर का भी निर्माण कराया गया है अर्थात दुकान की ऊंचाई अलॉटमेंट के विपरीत बढ़ाकर बनाई जा रही हैI
इस संदर्भ में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अपर नगर आयुक्त एवं संबंधित सिटी मैनेजर को अवैध निर्माण की फोटो युक्त सूचना दी गई हैI
संबंधित सिटी मैनेजर जे.गुड़िया का कहना है कि रोक के बावजूद दुकानदार,निर्माण कार्य अवैध रूप से करवा रहे हैं Iजय गुड़िया ने नालंदा ज्वेलर्स के द्वारा अवैध रूप से दुकान निर्माण पर कार्रवाई करने की भी बात कही गई है,इसके बावजूद उपरोक्त स्थल पर निरंतर निर्माण के कार्य जारी है I
सिटी मैनेजर के द्वारा अवैध निर्माण को रोकने तथा दुकान की कागजात लेकर ऑफिस में मिलने हेतु प्रतिनिधि भेजे जाने के बाद भी नालंदा ज्वेलर्स के स्वामी के द्वारा बाहर से ताला बंद कर अंदर से निर्माण कार्य पूरा कराया जा रहा है l जिसे जिला प्रशासन एवं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से जांच सकती हैl
अब देखना है कि समय रहते जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अपर नगर आयुक्त एवं उनकी टीम के द्वारा अवैध निर्माण पर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाती है अथवा अवैध दुकान निर्माता के द्वारा दुकान को पूरा कर यथाशीघ्र ओपनिंग कर दी जाएगी I
कुमार मनीष,9852225588