Bihar NewsCrime News

साइबर ठगी के मामलों में 22 लाख 49 हजार रुपये पीड़ितों के खाते में कराये गये वापस

डेहरी आन सोन. रोहतास जिले के साइबर थाना तथा अन्य थानों में ठगी के 22 लाख 49 हजार 973 रुपए पीड़ितों के खाते में वापस कराए गए. एसपी रोशन कुमार ने यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्याल में आज प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने कहा कि साइबर अपराध पर रोकथाम को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. जागरूकता का कार्य है.

उन्होंने बताया कि सासाराम नगर थाना क्षेत्र के नूरगंज निवासी उमेश कुमार ने वहां नगर थाना में 2 लाख 31 हजार 798 रुपए के ठगी की प्राथमिकी गत 12 अक्टूबर को किया था. इस मामले में साइबर थाना द्वारा पारित कार्रवाई करते हुए ठगी की पूरी राशि पीड़ित के खाते में वापस कराया गया.

उन्होंने बताया कि गत मई में साइबर थाना में दर्ज निषाद आलम, जितेंद्र कुमार, दीपक कुमार ,कन्हैया कुमार को साइबर ठगी के एक लाख 58 हजार रुपए उनके खाते में वापस हुआ है . उन्होंने कहा कि साइबर थाना में गत जून में दर्ज प्राथमिकी 18/23 के पीड़ित को 4 लाख 47 हजार 292 रुपए, जुलाई में दर्ज प्राथमिकी 9/24 के पीड़ित को 79 हजार रुपए, कारागार थाना में दर्ज प्राथमिक की 93/ 24 के पीड़ित को 75000 , डेहरी नगर थाना कांड संख्या 1006/23 के पीड़ित को 24 हजार 400 रुपए. करगहर थाना कांड संख्या 228/24 के पीड़ित को के पीड़ित को 5 लाख 58 हजार 292 रुपए , साइबर थाना कांड संख्या 42/24 के पीड़ित को 6लाख 75 हजार 322 रुपए खाते में वापस कराया गए. उन्होंने बताया कि ठगी में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को विशेष टीम गठित किया गया. मौके पर जिला साइबर थाना थानाध्यक्ष डीएसपी स्वीटी कुमारी भी मौजूद थी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now