Jamshedpur. सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में फरार आरोपी चांडिल भुइयांडीह निवासी महावीर मंडल के घर पर इस्तेहार चस्पा किया. इस दौरान पुलिस ढोल बजाते हुये महावीर मंडल के घर पहुंची. पुलिस ने महावीर के परिजन को बताया कि अगर एक माह के अंदर महावीर ने आत्मसमर्पण नहीं किया तो कुर्की की प्रक्रिया की जायेगी. पुलिस के अनुसार वर्ष 2023 में अवैध शराब तस्करी के मामले में महावीर मंडल फरार है.
Related tags :