Raunchi. राज्य सरकार के कर्मियों को दिये जाने वाले मकान किराया भत्ता सहित अन्य भत्तों में वृद्धि की गयी है. इससे संबंधित वित्त विभाग के पूर्व संकल्प को संशोधित करते हुए केंद्र के अनुरूप भत्ता अनुमान्य किया गया है. कर्मियों को एक्स, वाई व जेड श्रेणी के शहरों के लिए मकान किराया भत्ता की दर क्रमश: 27 प्रतिशत, 18 प्रतिशत व नौ प्रतिशत के आधार पर अनुमान्य किया गया है. वहीं, सरकारी कार्य के लिए यात्रा करने पर होटल, ट्रैवलिंग व फूड चार्ज और ट्रांसफर होने पर निजी सामग्रियों के परिवहन के लिए निर्धारित दरों में भी 25 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है. वित्त विभाग ने इससे संबंधित संकल्प जारी कर दिया है.
Related tags :