New Delhi. चैंपियंस ट्रॉफी में एक बार फिर विवाद सामने आया है. पहले हाइब्रिड मॉडल को लेकर मामला इतना गरमाया कि चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल ही डेढ़ महीना देरी से जारी हो पाया. इसके बाद BCCI ने रोहित शर्मा को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया. अब आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से एक नया विवाद सामने आया है, जिसमें भारत ने कथित तौर पर टीम की जर्सी पर ‘पाकिस्तान’, मेजबान देश का नाम छपे होने पर आपत्ति जताई है.
इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान की आधिकारिक मेजबानी में हो रहा है. लेकिन भारत अपने चैंपियंस ट्रॉफी के मैच दुबई में खेलेगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने हाइब्रिड-मॉडल को स्वीकार कर लिया था, लेकिन जर्सी के मेजबान नाम ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है.
पीसीबी के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में बीसीसीआई पर टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम छपवाने से इनकार करके ‘क्रिकेट में राजनीति’ लाने का आरोप लगाया. इससे पहले, भारतीय बोर्ड ने कथित तौर पर कप्तान रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कप्तानों की बैठक के लिए पाकिस्तान भेजने से भी इनकार कर दिया था.